विकासनगर, नवम्बर 5 -- उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष पर भाजपा ने दी शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि विकासनगर,संवाददाता। उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने नगर के एक होटल में राज्य आंदोलन में शहीद हुए सभी 42 शहीदों को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी आज विकसित उत्तराखंड बनाने और अटल संकल्प को दोहराने का संकल्प ले रही है। मीडिया से वार्ता करते हुए दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि भाजपा सरकार ने कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि बलिदानियों का सम्मान तथा राज्य का सर्वांगीण विकास ही पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आई है। गैरोला ने बताया कि उत्तराखंड ने किसानों की आय वृ...