सिमडेगा, अप्रैल 30 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। जिला स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेखन प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीईओ मिथलेश केरकेट्टा, डीएसई दीपक राम, स्कुल के प्रचार्य अब्राहम केरकेट्टा आदि ने दीप जलाकर किया। मौके पर अतिथियो ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा जिला सरल एवं सद्गुणों से भरा हुआ हैं। भौगोलिक परिदृश्य अन्य जिलों से प्यारा और अनोखा है। झारखंड की मूल संस्कृति जो हमें हमारे पूर्वजों जैसे भगवान बिरसा मुंडा एवं सिद्धू कान्हो से प्राप्त है वह सिमडेगा जिला में दिखाई देता है। शिक्षा के माध्यम से हम समाज और देश में बदलाव ला सकते हैं और 2047 तक देश को सुपर पावर...