पटना, मार्च 2 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के बैनर तले रविवार को सरकार के विभिन्न कार्य विभागों में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संघ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में अभियंताओं की अहम भूमिका होती है। राज्य का विकास एवं भविष्य इंजीनियरों के हाथों में है। महासचिव ने कहा कि इंजीनियरों का दायित्व बनता है कि ईमानदारी पूर्वक इंजीनियरिंग इथिक्स का इस्तेमाल करते हुए काम करें। कभी भी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करें। मौके पर रवीन्द्र कुमार सिन्हा, राजेश्वर मिश्रा, अजय सिन्हा, किशोर ने भी अपने अनुभव सुनाए। कार्यक्रम में 31 अभियंताओं ने संघ की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। नवनियुक्त सहायक अभियंताओं से संघ में सक्रिय भागीदारी के लिए आह्वान किया गया। मौके पर बेसा के अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्...