साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। जिला के दो पहलवान, सुशांत सौरव (97 किग्रा) और मनीष यादव (86 किग्रा) 11 से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों का राज्य टीम में चयन होने पर जिला व राज्य के लिए गौरव का क्षण है। उन्हें आगामी चैंपियनशिप के लिए कईयों ने शुभकामनाएं दी है। प्रतियोगिता के लिए दोनों पहलवान मंगलवार को रांची से रवाना हो गये। जिला कुश्ती संघ की सचिव नमिता शर्मा, अध्यक्ष रमेश गुप्ता और उपाध्यक्ष अरुण विश्वकर्मा सहित कई खेल प्रेमी ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...