जमशेदपुर, फरवरी 25 -- राज्य का पहला मॉडल जिला पुलिस मुख्यालय जमशेदपुर में बन रहा है। यह तीन मंजिला होगा। इसमें कई अनुसंधान इकाइयां साथ-साथ काम करेंगी। वर्तमान भवन में टेक्निकल सेल और जिला क्राइम ब्रांच का कार्यालय काम करता है। जो इमारत बन रही है, उसमें ग्राउंड फ्लोर पर सामान्य शाखा होगी, दूसरे तल पर एसएसपी, एसपी के कक्ष होंगे। साथ ही तीसरे तल पर रिकॉर्ड रूम और अलग-अलग क्राइम कंट्रोल इकाई के जांच केन्द्र होंगे।सौर ऊर्जा से जगमग होगा भवन, 9 करोड़ होंगे खर्च नए भवन के निर्माण में कुल 9 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण वर्तमान पुलिस मुख्यालय परिसर में ही किया जा रहा है। इस भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यह भवन जी प्लस थ्री होगा, जिसे 10 हजार स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा है। इस भवन को पर्यावरण को ध्यान में रखकर ब...