रुडकी, नवम्बर 21 -- उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बाहर जाकर नाम रोशन करने वाला प्रत्येक उत्तराखंडी राज्य का ब्रांड एंबेसडर है। यहां पर रहने वाले सवा करोड़ लोग उत्तराखंडी हैं और यही हमारी पहचान हैं। शुक्रवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना करने वाले शिक्षाऋषि डॉ. तेजवीर सिंह सैनी के विजन के चलते ही बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। प्रत्येक छात्र को मेहनत और लगन के साथ राज्य का नाम रोशन करना चाहिए। प्रबंध समिति के सचिव डॉ. आदित्य सैनी ने कहा कि महाविद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक छात्राएं अध्यनरत हैं। डॉ. हर्ष सैनी ने कहा कि महावि...