लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर विभाग ने 32 सहायक आयुक्त से उपायुक्त पद पर पदोन्नति देने और 95 उपायुक्तों कुल 127 को स्थानांतरित करते हुए नई तैनाती दी है। विशेष सचिव राज्य कर श्याम प्रकाश नारायण ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य कर विभाग ने सालों से एक ही स्थान पर जमे हुए अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारी तो सालों-साल से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं और स्थानांतरण के बाद भी जोड़तोड़ कर रुक जाते थे। प्रमुख सचिव राज्य कर बनने के बाद से एम. देवराज एक ही स्थान पर जमे कार्मियों को हटा रहे हैं। इसके साथ ही रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया भी पूरी करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...