हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। राज्य कर विभाग ने व्यापार मंडल के साथ जीएसटी को लेकर शुक्रवार को नगर निगम सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें विभाग के अधिकारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से जीएसटी के परिपेक्ष्य में कई जानकारियां साझा कीं। असिस्टेंट कमिश्नर कमल किशोर जोशी ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन पंजीकरण से व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। वहीं इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की जटिलता से वह परेशान हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निशुल्क और त्वरित होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...