कन्नौज, नवम्बर 21 -- कन्नौज, संवाददाता। मानीमऊ क्षेत्र में मौजूद विभिन्न बकायेदार फर्मों का राज्य कर विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया और उनके बकाए की जानकारी मौके पर ही उपलब्ध कराई। अधिकारियों ने बकायेदारों को तत्काल बकाया जमा करने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान राजस्व विभाग के सहयोग से 83 हजार रुपये की वसूली की गई, जबकि राज्य कर विभाग ने लगभग 9 लाख रुपये की प्रभावी वसूली की। प्रमुख सचिव एवं कमिश्नर, राज्य कर विभाग आयुक्त एच.पी. राव दीक्षित के मार्गदर्शन में राज्य कर विभाग ने गुरुवार को मानीमऊ रोड ठठिया के आसपास इलाके में सघन वसूली अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य बकाया कर देयों की समयबद्ध वसूली और राजस्व संरक्षण सुनिश्चित करना रहा। टीम ने राजू ब्रिक फील्ड, मां अन्नपूर्णा ट्रेडर्स और जे.डी. ट्रेडिंग कंपनी सहित कई फर्मों को चल एवं अचल सं...