कुशीनगर, नवम्बर 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। बकाया जीएसटी जमा न करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध राज्य कर विभाग का अभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। विभागीय अफसरों की टीम जिले के विभिन्न हिस्सों में चार फर्मों के प्रतिष्ठानों पर पहुंची। इन फर्मों के मालिकों से 6.15 लाख रुपये बकाया जीएसटी जमा कराया। राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त कुमार अमित ने बताया कि बकाया जीएसटी जमा कराने को लेकर शासन का विशेष जोर है। इसलिए राज्य कर विभाग की तरफ से अभियान चलाकर बकाया जीएसटी की वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के दूसरे दिन राज्य कर विभाग के उपायुक्त खंड-एक विकास विक्रम सिंह, उपायुक्त खंड-दो राजेश यादव, उपायुक्त खंड-तीन जितेंद्र कुमार और सहायक आयुक्त अमित कुमार, सरिता यादव और राज्य कर अधिकारी अशोक कुमार पांडेय की टीम ने बकाया जीएसटी की व...