उरई, अक्टूबर 9 -- कालपी। संवाददाता राज्य कर विभाग के तत्वावधान में जीएसटी की दरों को घटाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों ने व्यापारियों से संवाद स्थापित कर जीएसटी की दरों में कमी करने के बारे में जानकारियां देते हुये जागरूक किया। इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों तथा फायदों के बारे में बताया। नगर पालिका कालपी के सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अमित यादव ने बताया कि जीएसटी की दरो में कमी करने तथा सरलीकरण करने से व्यापारियों को लाभ हासिल हुआ। उन्होंने कहा कि घटी जीएसटी दरों का सीधा लाभ पहुंचे। इसके लिये सभी लोगों को प्रयत्नशील रहना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले ही इंस्प...