देवरिया, मई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन गोरखपुर राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत स्थित राज्य कर विभाग में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें पंजीयन आधार में बृद्धि एवं रिटर्न फाइलिंग करने में आ रही समस्याओं व उसके समाधान पर चर्चा किया गया। बैठक में व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता, विष्णु अग्रवाल आदि ने व्याारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उसका समाधान करने की मांग की। उन्होंने अधिकारी के समक्ष रिटर्न फाइलिंग में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि इससे बार-बार व्यापारियों को अधिवक्ता की मदद लेनी पड़ती है। अपर आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होँने व्यापारी प्रतिनिधियों से समय के अंतर्गत...