गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र स्थित राज्य कर विभाग के चेकपोस्ट कार्यालय में मंगलवार दोपहर महिला अधिवक्ता व उनके साथी से मारपीट का मामला सामने आया है। साथी को सरिया मारकर लहूलुहान कर दिया। अधिवक्ता ने एक अधिकारी व कार्यालय में काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दी है। दिल्ली के विरेंद्रनगर निवासी अधिवक्ता सुदीपा दुहन कार्यालय में अपने एक क्लाइंट की गाड़ी छुड़वाने के लिए मंगलवार सुबह आई थीं। अधिवक्ता ने बताया कि दो दिन पहले अधिकारियों ने क्लाइंट की गाड़ी पकड़ी थी। सोमवार शाम को भी वह अपने साथी धीरज गुप्ता के साथ गाड़ी छुड़वाने के लिए गई थीं। आरोप है कि कार्यालय में मौजूद बाहरी व्यक्ति ने शाम को भी मारपीट कर धमकी दी थी। मंगलवार को यहां पहुंचीं तो अधिकारी के कहने पर आठ से 10 लोगों ने हमला कर दिया। उन...