देहरादून, अक्टूबर 13 -- उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टॉफ एसोसिएशन की रिंग रोड स्थित मुख्यालय शाखा ने अपनी मांगों को लेकर 17 अक्तूबर को एक घंटे गेट मीटिंग कर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। सोमवार को भी कर मुख्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। एसोसिएशन का कहना है कि विभागीय ढांचे का पुनर्गठन होना चाहिए। यहां 480 अफसरों पर सिर्फ 771 कर्मचारियों के पद स्वीकृत हैं। ऐसे में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों पर लगातार काम का बोझ बढ़ रहा है। यह स्थिति तब है जब वैट से जीएसटी लागू होने पर पंजीकृत व्यापारियों की संख्या एक लाख से बढ़कर 2.13 लाख हो चुकी है। लेकिन कर्मचारियों के पदों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आवास से लेकर पदोन्नति समेत कर्मचारियों की ओर से कुल दस मांगें रखी गई हैं। सोमवार को राज्य कर मुख्यालय में प्रदर्शन करने वालों में शाखा अध्य...