देहरादून, अक्टूबर 3 -- उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। शुक्रवार से कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। छह अक्तूबर से कर्मचारी दो घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू कर देंगे। राज्य कर की देहरादून शाखा की अध्यक्ष महिमा कुकरेती ने बताया कि एसोसिएशन ने 30 सितंबर तक का समय दिया था, लेकिन कर्मचारियों की मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया है। एसोसिएशन की ओर से जीएसटी के तहत सूचना संकलन और विश्लेषण हेतु यूटिलिटी तैयार करने, राज्य कर अधिकारियों की समय से पदोन्नति, परित्याग नियमावली को लेकर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर निराश व्यक्त की गई। शाखा अध्यक्ष महिमा कुकरेती और शाखा मंत्री निशा जुयाल ने बताया कि इस अवधि में लक्ष्मी रोड स्थित राज्य कर भवन सहित फील्ड यूनिटो...