लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने सोमवार से घोषित अपनी 'कलम बंद हड़ताल' को अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। प्रांतीय और जोनल पदाधिकारियों के बीच सर्वसम्मति से बनी सहमति के बाद यह फैसला लिया गया। एसोसिएशन ने कामिनी रतन चौहान को प्रमुख सचिव राज्य कर बनाए जाने का स्वागत किया है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य ने कहा कि संगठन को विश्वास है कि जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...