देहरादून, अक्टूबर 10 -- राज्य कर विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों, सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यू के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले कई दिनों से दोनों संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है। शुक्रवार को भी राज्य कर कार्यालयों में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। साथ ही सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। वहीं, यमुना कॉलोनी में सेवानिवृत्ति कर्मचारी पिछले 36 महीने की पेंशन और एरियर भुगतान को लेकर धरने पर डटे हैं। सकारात्मक रवैया अपनाए सरकार आंदोलनरत राज्य कर विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने सरकार से अपील की है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक रवैया दिखाए। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य भर के कर्मचारी पांच दिन से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में उन्हें उग्...