नई दिल्ली, जून 24 -- राज्य कर विभाग में गड़बड़ी के आरोप में अलीगढ़ विशेष अनुसंधान शाखा के उपायुक्त अखिलेश कुमार सिंह द्वितीय और सोनभद्र के प्रधान सहायक सुदामा पासवान के खिलाफ कार्रवाई की गई। दोनों को विभाग ने निलंबित कर दिया है। अखिलेश कुमार सिंह पर शिथिल कार्यप्रणाली, टीम भावना से काम न करने, अपने अधीनस्थों के प्रति शिथिल नियंत्रण और जांच रिपोर्ट में मूल्यांकन शीट न लगाए जाने का आरोप है। उन्हें निलंबत करते हुए संयुक्त आयुक्त कार्यालय बांदा से संबद्ध किया गया है। अपर आयुक्त राज्य कर धनंजय शुक्ला को जांच सौंपी गई है। इसके अलावा सोनभद्र में तैनात प्रधान सहायक सुदामा पासवान को जीएसटी निर्धारण के एवज में 1.30 लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है। पिछले दिनों घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। पुष्टि के लिए राज्य कर उपायुक्त ईश्...