रांची, जून 28 -- झारखंड की हेमंत सरकार राज्यकर्मियों के इलाज का पैकेज बढ़ाने में जुटी हुई है। राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दी जा रही राशि कई बीमारियों के इलाज में नाकाफी साबित हो रही है, इसके चलते ये कदम उठाया जा रहा है। पैकेज बढ़ाने की बात से कई नामी अस्पतालों ने आपत्ति जताई है। वहीं कई अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग से तय पैकेज की बजाय सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) दर पर उपचार की सुविधा देने का भी अनुरोध किया है। इस मद्देनजर इलाज में खर्च की जाने वाली राशि संशोधित की जा रही है। राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अस्पतालों को सीजीएचएस दर पर उपचार की सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके लिए अस्पतालों के इंपैनलमेंट मोड में बदलाव किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा सकें। इधर, स्वास्थ्य...