देहरादून, जनवरी 31 -- देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड का अधिवेशन 22 फरवरी को देहरादून में आयोजित होगा। परिषद अध्यक्ष अरुण पांडेय की ओर से अधिवेशन को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, घटक संघों समेत जिला इकाईयों को जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि नगर निकाय चुनावों की आचार संहिता लागू होने से परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित नहीं हो पाया। अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। अधिवेशन में शामिल होने वाले सदस्यों को 21 और 22 फरवरी को अवकाश देने की अपर मुख्य सचिव कार्मिक से अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...