बदायूं, जनवरी 16 -- बदायूं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा मकर संक्रांति के पर्व को लेकर शुक्रवार को खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने को पहुंचे हैं। यहां पर पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धा भाव के साथ लोगों के लिए खिचड़ी प्रसाद स्वरूप में पड़ोसी जा रही है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर रवि कुमार द्वारा खिचड़ी भोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खिचड़ी भोज कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सभी पदाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों द्वारा पीडब्ल्यूडी गेट से निकलने वाले राहगीरों के लिए खिचड़ी खिलाई जा रही है। यहां पर खिचड़ी के साथ ही चटनी और आचार भी परोसा जा रहा है। जिले के कुछ अन्य स्थानों पर भी मकर संक्रांति के दूसरे दिन खिचड़ी वितरण का सिलसिल...