गोरखपुर, मार्च 17 -- गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने रेलवे के मान्यता प्राप्त यूनियन एनएफआईआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों के विरोध सप्ताह का समर्थन किया है। जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि रेल कर्मी पूरे देश में 17 मार्च से 21 मार्च तक अखिल भारतीय विरोध सप्ताह मना रहे हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस तरह के आंदोलन में हमेशा सहयोगी रहेगा। गोरखपुर में पीआरकेएस के महामंत्री विनोद कुमार राय के आह्वान पर हो रहे विरोध सप्ताह के प्रथम दिन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ पहुंचकर इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। विरोध सभा इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मदन मुरारी शुक्ल, गोविंद जी, इंजीनियर रामसमुझ, राजेश कुमार ...