पीलीभीत, मार्च 6 -- उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष हशमुद्दीन खां ने बताया कि संयुक्त परिषद क 59वां अधिवेशन आठ मार्च को सुबह दस बजे से उद्यान भवन के आडीटोरियम लखनऊ में होगा। अधिवेशन की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष एसपी तिवारी करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में शासन के कुछ उच्चाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। अधिवेशन में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। सभी पदाधिकारी और सदस्य समय से अधिवेशन में पहुंचना सुनिश्चित करें, जिससे शासन तक आवाज को पहुंचाया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...