हापुड़, मई 26 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद हापुड़ शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन, चुनाव जिमखाना हापुड़ में संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ। चुनाव में अध्यक्ष योगेश शर्मा चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रिझां चौधरी चुने गए हैं। जिलामंत्री पद पर मनीष चंदोला, संप्रेक्षक पद पर प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर वीरपाल और संरक्षक सतपाल सिंह चुने गए हैं। मुख्य सलाहकार डीपी पालीवाल निर्वाचित हुए हैं। चुनाव प्रांतीय पर्यवेक्षक प्रमोद त्यागी, चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, आरके उमराव की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर जीपी गौतम, नीरज सैनी, वाईएन सचान, अनुज त्यागी, नीरज मलिक, रानी त्यागी, भावना चौधरी, जीडी मेहता, नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...