कन्नौज, नवम्बर 15 -- फोटो 4-भाजपा विधायक कैलाश राजपूत का माल्यार्पण कर स्वागत करते सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी। -भाजपा तिर्वा विधायक को सौंपा ज्ञापन छिबरामऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिध मंडल ने भाजपा के तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनको वहां से हटाकर उनके मूल पद पर भेजे जाने की मांग की गई है। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विधायक का माल्यार्पण का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिध मंडल ने भाजपा विधायक कैलाश सिंह राजपूत को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जिला पंचायत राज अधिकारी कन्नौज के कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक मुन्नी देवी वर्ष 2006 से शासनादेश...