मिर्जापुर, मई 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की तरफ से रविवार की शाम नगर के शहीद उद्यान से तिरंगा यात्रा निकाल आपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में जुटे कर्मचारियों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डल अध्यक्ष नारायणजी दुबे ने कहाकि देश के सैनिकों ने अपने पराक्रम से साबित कर दिया कि वे अब पाकिस्तान को नेस्तनाबूंद करके ही दम लेंगे। जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के एयरबेस को नष्ट कर दिए। तब पाकिस्तान अमेरिका और चीन से गिड़गिड़ाने लगा। फिर भी देश के सैनिकों ने पाकिस्तान को यह बता दिया क...