अयोध्या, अगस्त 18 -- अयोध्या, सम्वाददाता। राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन की ओर ध्यान दिया गया हैl इसी उद्देश्य से जिला, मण्डल एवं राज्य स्तर पर खेलों का सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स का आयोजन डा. भीमराव आम्बेडकर अन्तरराष्ट्रीय कीड़ा संकुल डाभासेमर अयोध्या में अपरान्ह 2:30 बजे से किया जायेगा। इस चयन द्वायल्स में प्रदेशीय स्तर पर चयन/द्वायल्स में भाग लेने के लिए फिजीकल टेस्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन किया जाएगा l जिला, मण्डल और प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल्स की तिथियां घोषित की गई हैl खेल निदेशालय ने सरकारी विभागों के अच्छे खिलाडियों को चयन ट्रायल्स में भाग लेने के लिए राजकीय कार्यालयों को पात्र भेजा गया हैl चयन ट्रायल में भाग लेने वाले सरकारी खिलाड़ी कर्मचारियों को ड्यूटी पर माना जायेगाl उनके यात्...