अलीगढ़, मई 16 -- अलीगढ़, संवाददाता। सेवानिवृत कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। इसमें 18 मई को आयोजित होने वाली स्व. ठा. बीएन सिंह की पुण्यतिथि पर विचार विमर्श किया। अध्यक्ष उदय राज सिंह ने कहा कि कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मसीहा की पुण्यतिथि पर रविवार को सुबह 9 बजे से कोल तहसील परिसर स्थित पशु चिकित्सालय पर आम सभा आयोजित की जाएगी। जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर डॉ. नरेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...