छपरा, जनवरी 15 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। 51वीं बिहार राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य कबड्डी संघ व शेखपुरा ज़िला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 17-18 जनवरी को होना निर्धारित है । उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण टीम का चयन स्थानीय खेल भवन छपरा में किया गया । अमीषा कुमारी को सारण टीम की कमान सौंपी गयी है। अंजलि कुमारी को दल प्रबंधक बनाया गया है। चयनकर्ता के रूप में सीनियर खिलाड़ी दीपू सिंह ,शिवशंकर सिंह ,मोहित कुमार ,हिमांशु कुमार उपस्थित रहे । ट्रायल का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप एवं अनिल जी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । ट्रायल में सम्मिलित खिलाड़ियों ने अपने दमख़म व कौशल से चयन समिति को प्रभावित किया । सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी , संरक्षक ड...