मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। क्षेत्र पंचायतों को दिए गए 15वें वित्त आयोग के धन के खर्च की जांच होगी। मदवार काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी है। इसके लिए खंड विकास अधिकारियों को पत्र जारी किए गए हैं। बीडीओ को इस कार्य के लिए सीधे जिम्मेदार माना जाएगा। शासन स्तर तक इसकी शिकायत पहुंची है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय की ओर से बुधवार को इसके पत्र जारी किए गए। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र पंचायतों द्वारा 15वें वित्त आयोग के धन के खर्च संबंधी विवरण में भिन्नता पाई गई। नवंबर माह के आखिर में मंडल स्तर पर इसकी समीक्षा की गई थी। चालू वर्ष में तीन दिसंबर तक 778.675 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। जबकि, अनटाईड फंड की 50.91 प्रतिशत धनराशि खर्च हो चुकी है। उधर, 5वें राज्य वित्त आयोग की 1636.637 लाख की धनराशि खर्च की जा चुकी है। जिला पंच...