रांची, जून 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएस एफ) के बोकारो प्रक्षेत्र के डीएसपी मोहम्मद साजिद जफर ने शनिवार को सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना का दौरा किया और वहां पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद डीएसपी मोहम्मद साजिद जफर ने एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता से मुलाकात कर परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। महाप्रबंधक ने पुरनाडीह में चतरा जिला पुलिस और राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर बेहतर सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात कही, ताकि परियोजना में काम कर रहे कामगारों में भय का माहौल दूर हो। इस मौके पर एनके एरिया के मुख्य सुरक्षा अधिकारी नीतीश झा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...