बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अनुदान देकर धूप से चलित नलकूप लगवाए जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो गयी है। इच्छुक किसान 15 दिसंबर तक कृषि विभाग की साइट पर जाकर ऑनलाइन टोकन जरनेट कर सकते हैं। जिले में अलग-अलग क्षमताओं के कुल 614 सोलर पंप लगना हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने का लगातार प्रयास जारी है। इसके लिए किसानों के हितों में विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की हैं। इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री कुसुम योजना है। जिसके तहत किसानों के लिए सोलर पंप लगवाये जाते हैं। सोलर पंप लगाने पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। वित्तीय वर्ष-2025-26 में सोलर पंप पर अनुदान के लिए बुकिंग की प्रकिया जारी है। कृषि विभाग में पंजीक...