हाजीपुर, जुलाई 10 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर में भाग लेने के लिए बुधवार को वैशाली जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉ राजेश शुभांगी ने वैशाली जिला टीम की घोषणा की गई। प्रतियोगिता पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। एथलेटिक्स दल का कप्तान शिवानी कुमारी होगी। वैशाली जिला एथलेटिक्स टीम में शिवानी कुमारी कप्तान, ऋषभ राज, दीपक कुमार, दीपक कुमार , अमृतराज , नितिन कुमार , सत्यानंद आलोक राज, विक्की राज, आनंद भारती, श्रेया आजाद, स्नेहा कुमारी, मल्लेश कश्यप, मोहम्मद इरशाद आलम, केशव कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, शिवम कुमार, रविकांत कुमार, रवि भूषण कुमार, शुभम कुमार शामिल है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को संघ के अध्यक्ष विनोद सम्राट, उपाध्यक्ष साबिर अली सिद्दीकी, ...