भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर ने इनक्यूबेशन रैंकिंग में फिर से परचम लहराया है। विवि ने 62.7 अंक प्राप्त कर राज्यभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर 75.2 अंकों के साथ आईआईटी पटना रही। यह रैंकिंग दिसंबर 2024 से मई 2025 के छह महीने की औसत अंक प्रणाली के आधार पर तैयार की गई है, इसकी घोषणा सोमवार को विकास भवन, पटना में हुई। नोडल ऑफिसर सह निदेशक अनुसंधान डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम तकनीकी कठोरता, अनुसंधान-आधारित दृष्टिकोण और स्टार्टअप्स को व्यावहारिक सहायता प्रदान करने को प्राथमिकता देते हैं। हमारी रणनीतिक मेंटरशिप और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पहलें कृषि-उद्यमियों और व्यापक कृषि क्षेत्र के लिए ठोस परिणाम देती हैं। तकनीकी उपलब्धि 62.7 अंकों के साथ बीएयू के राज्य भर के कई अग्रणी संस्थानों...