मऊ, दिसम्बर 20 -- रानीपुर। जनपद के रानीपुर क्षेत्र स्थित चितविसांव गांव निवासी प्रबुद्धराज सिंह ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में 88वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। पिता विनोद शंकर सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रबुद्धराज ने भी इंजीनियरिंग को अपना करियर चुना। वर्तमान में वे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताने वालों में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गनेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिल सिंह 'छेदी', जितेंद्र यादव, संदीप गौड़ आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...