उत्तरकाशी, नवम्बर 6 -- संयुक्त राज्य आन्दोलनकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों की प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश रमोला के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी आन्दोलनकारियों को उचित सम्मान और सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले आन्दोलनकारियों को "उत्तराखण्ड सैनानी" का दर्जा दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें वास्तविक सम्मान मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी मांग रखी कि चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों को समान पेंशन दी जाए, क्योंकि अधिकांश आन्दोलनकारी अब 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं और आर्थिक रूप से कमजोर...