बोकारो, नवम्बर 22 -- झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ जिला इकाई बोकारो की ओर से अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दी जा रही है। शनिवार को पलाश जेएलएसएलपीएस के जिला कार्यालय के समक्ष एल 5 से एल 8 तक कर्मी धरना में शामिल हैं। जिनका नेतृत्व बोकारो जिला अध्यक्ष जानकी महतो कर रहे हैं। कहा कि सभी कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। संघ ने सरकार के समक्ष पांच सूत्री मांगे रखी है। जिसमें वर्षों से उठाई जा रही मांगों को शामिल किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से एनएमएमयू पॉलिसी को बिना किसी संशोधन के लागू करने, पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट से हटकर आजीविका कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, एल 5 से एल 8 तक के कर्मियों को वरीयता व योग्यता के आधार पर आंतरिक प्रोन्नति देने। प्रतिवर्ष 10% स्वचालित वेतन वृद्धि का प्रावधान लागू कर...