रुद्रपुर, अगस्त 25 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं उनके आश्रितों को नियुक्ति नहीं मिलने से राज्य आंदोलनकारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विभिन्न विभागों में प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन पिछले एक दशक से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। चेतावनी दी कि जल्द नियुक्ति न मिलने पर राज्य आंदोलन से संबंधित सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा। राज्य आंदोलनकारियों की ऑनलाइन बैठक में वक्ताओं ने कहा कि धामी सरकार 2004 से लेकर अब तक हुई सभी नियुक्तियों को एक्ट के तहत अपना संरक्षण प्रदान करते हुए उनके अधिकारों की रक्षा कर रही है। वहीं एक्ट पारित होने के पश्चात लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक्ट की शक्तियों का इस्तेमाल कर नियुक्तियां प्रदान कर रही ह...