रिषिकेष, सितम्बर 6 -- पूर्व सैनिक सोसायटी दूधली ने शनिवार को पांचवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों को संगठित रहने और सामाजिक कार्य करते रहने का आह्वान किया। शनिवार को डोईवाला के दूधली में पूर्व सैनिक सोसाइटी ने पांचवें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि कमांडर एसएस मथारू ने कहा कि पूर्व सैनिक हमेशा सैनिक रहता है। डोईवाला क्षेत्र की दूधली स्थित पूर्व सैनिक सोसायटी बहुत अच्छा कार्य कर रही है, सभी पूर्व सैनिकों को एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। इसी में पूर्व सैनिकों की सफलता है। समिति के मीडिया प्रभारी शंकर सिंह कन्याल ने कहा कि उत्तराखंड शहीदों की भूमि है। यहां हर घर से एक व्यक्ति सेना में है, जो सीमा पर रहकर देश की सेवा कर रहा है। संगठन के महामंत्री सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि उत...