देहरादून, नवम्बर 14 -- बाल दिवस पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से राज्य स्थापना दिवस हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। गांधी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने ईनामी राशि दी। उन्होंने बताया कि मंच की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड आंदोलन के प्रति जानकारी बढ़ाने के लिए दो स्कूलों से निबंध प्रतियोगता की शुरुआत की गई थी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और गांधी इंटर कॉलेज के स्कूलों में पत्र दिए थे। इसमें जीजीआईसी राजपुर रोड की तीन छात्राओं को पहले ही पुरस्कार दिया गया था। शुक्रवार को गांधी स्कूल के विजेता छात्र विनय, संतोष और इशीका को पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा कि सचिवालय भवन में भी एक भवन उत्तराखंड राज्य आंदोलन...