रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे का नाम राज्य आंदोलन के शहीदों के नाम पर रखने की मांग की है। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राम सिंह धामी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि 1 सितंबर 1994 को खटीमा गोलीकांड में चार पूर्व सैनिक भगवान सिंह सिरौला, प्रताप सिंह मनोला, गोपी चंद और धर्मानंद भट्ट के साथ ही तीन अन्य शहीद सलीम, परमजीत और रामपाल ने कौमी एकता का संदेश देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत ने राज्य आंदोलन को नई गति प्रदान की और खटीमा का नाम इतिहास में अमर कर दिया। उक्रांद कार्यकर्ताओं ने मांग की कि नगर के मुख्य चौराहे का नाम 'उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद चौक घोषित कर वहां शिलाप...