नैनीताल, दिसम्बर 24 -- भवाली। दोषापानी डिग्री कॉलेज में बुधवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती मनाई गई। इसकी शुरुआत स्व. बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने स्व. इंद्रमणि बडोनी के जीवन, संघर्ष और उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि बडोनी का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, जनसंघर्ष और उत्तराखंड की अस्मिता के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने छात्रों से स्व. बडोनी के आदर्शों को अपनाने और समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझने का आह्वान किया। यहां प्राचार्य डॉ. अजरा परवीन, डॉ. रेनू, डॉ. कविता पंत, मनोज कुमार, हरि प्रसाद, गणेश सिंह, चंदन सिंह आदि रहे।

हिंदी हि...