हरिद्वार, नवम्बर 5 -- प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन की रजत जयंती कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाएगी। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कहा कि राज्य की प्राप्ति में आंदोलनकारियों ने अनेक बलिदान दिए हैं, इसलिए उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने युवाओं के लिए राज्य में ही रोजगार सृजन की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि पहाड़ और मैदान के बीच विवाद उत्पन्न करने वाले नेता राज्यहित के विरोधी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...