बागेश्वर, नवम्बर 8 -- बागेश्वर। राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की अवधारणा आज भी अधूरी है। पलायन रोकने में आज भी सरकारें नाकाम साबित हो रही हैं। चिह्नित आंदोलकारी शनिवार की सुबह 11 बजे शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में सांकेतिक प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े हीराबल्लभ भट्ट ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात करती है, लेकिन सम्मान आज तक नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...