उत्तरकाशी, मई 9 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को दूसरी पुण्यतिथि पर आंदोलनकारियों ने याद कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि सुशीला बलूनी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जिस तरह से कर्मठता और सफलता दिखाई, वो उत्तराखंडवासियों के लिए एक प्रेरणा है। इसके अलावा बलूनी का योगदान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रहा। चाहे राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के रूप में हो या अन्य पदों पर। इस अवसर पर मौजूद आंदोलनकारियों ने नौगांव क्षेत्र के वरिष्ठ आंदोलनकारी बलवीर सिंह रावत कामरेड को भी पुष्पांजलि दी। इस मौके पर जोगेंद्र सिंह चौहान, रूकम सिंह रावत, गणेश चंद रमोला, प्रकाश रमोला, पूरण सिंह, बचन सिंह राणा, सुभाष उनियाल, हरिश सिंह रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...