रुडकी, अप्रैल 23 -- उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति, गढ़वाल सभा रुड़की और अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर बुधवार को प्रदेश को पांचवीं अनुसूची में शामिल करने सहित अन्य मांगों लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। बुधवार को सबसे पहले तीनों संगठन के पदाधिकारी सैनिक चौराहे पर एकत्र हुए। यहां से रैली के रूप में तहसील परिसर पर पहुंचे। जहां समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि सरकार जो घोषणाएं करती है, वे अधर में लटक जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...