नैनीताल, अक्टूबर 3 -- नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान तीन अक्तूबर 1994 को प्रताप सिंह बिष्ट पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे। हर वर्ष की भांति शहीद प्रताप सिंह को शहर के विभिन्न संगठनों और बुद्धिजीवियों ने शहीद स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. शेखर पाठक ने संबोधित किया। 31 वर्ष पूर्व की इस घटना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन का ज़िक्र भी किया। साथ ही खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर के शहीदों को भी याद किया। सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में रईस, डॉ. शीला रजवार, संध्या शर्मा, चम्पा उपाध्याय, माया चिलवाल, मनमोहन सिंह चिलवाल, दीपा, रुपिन, प्रताप सिंह खाती, दिनेश उपाध्याय आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...