रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य बनने के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर जहां राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जा रहा है, वहीं एक आंदोलनकारी ऐसे भी हैं जो ब्रेन हैमरेज के बाद चार माह से बिस्तर पर हैं। अब तक उपचार में करीब 22 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। उन्हें सरकार और संगठनों से मदद की जरूरत है। तिगरी निवासी शंकर सिंह फिकवाल पुत्र प्रेम सिंह राज्य आंदोलन के दौरान जेल गए थे। इस समय वह शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सैजना इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं। 19 जून को उन्हें अचानक ब्रेन हैमरेज हो गया, जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अब तक तीन ऑपरेशन हो चुके हैं, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया है। परिवार उनके उपचार पर अब तक करीब 22...