देहरादून, अप्रैल 28 -- उत्तराखंड आन्दोलन के पहले ऑडियो कैसेट मे मुख्य स्वर देने वाले नैनीताल के प्रमुख रंगकर्मी, संगीततज्ञ साठ वर्षीय जगमोहन जोशी मंटू के निधन पर राज्य आंदोलनकारी मंच और जनकवि डॉ.अतुल शर्मा ने शोक जताया है। वह मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित प्रतिष्ठान में जोशी वैरायटी का संचालन करते थे। वह युगमंच नैनीताल के संस्थापकों में से एक रहे। जनकवि डॉ.अतुल शर्मा के सुप्रसिद्ध जन गीत लड़ के लेगे भिड़ के लेंगे उत्तराखंड.. गाया था। साथ में रेखा उनियाल धस्माना ने भी इस जनगीत को गाया था। ये कैसेट 1994 में नंदा देवी कला संगम बनाया गया था। मंटू तब कर्नल ब्राउन स्कूल में संगीत अध्यापक थे। उस समय ढपली लेकर प्रभात फेरियों में भी शामिल रहते थे। उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की कार्यशाला मे अतुल शर्मा के गीत स्वरबद्ध किये थे। अतुल शर्मा ने बताया...