श्रीनगर, जून 26 -- राज्य आंदोलनकारी व पूर्व पालिकाध्यक्ष पौड़ी कुंजबिहारी नेगी का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। गढ़वाल विवि स्थापना, पृथक राज्य उत्तराखंड, हिंदी आंदोलन सहित अनेक जन आंदोलनों में दिवंगत नेगी की अग्रणी भूमिका रही है। गुरुवार को आईटीआई घाट पर गढ़वाल विवि के अधिकारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं गढ़वाल विवि के कुलपति सचिवालय में कुंजविहारी नेगी के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, कुलसचिव डॉ. हरभजन सिंह चौहान, प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. विजयकांत पुरोहित, वित्त अधिकारी डॉ. संजय ध्यानी, डॉ. ...